शाहजहांपुर थाना तिलहर के गांव रटा व बरहा मोहब्बतपुर बरूआर बथुईअक्का में खनन माफिया के हौसले बुलंद नजर आते दिख रहे हैं नया पुल व पुराने पुल के बीच से
शाहजहांपुर में तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रटा बरहा मोहब्बतपुर बरूआर बथुईअक्का में सूरज ढलते ही खनन माफिया मस्त रात में खनन माफिया अपने अवैध खनन के कारोबार को धड़ल्ले से सूरज ढलते ही चालू हो जाते हैं
तिलहर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं की जिम्मेदारों से तगड़ी सांठ गांठ है,जिस कारण तिलहर थाना क्षेत्र में दिन हो या रात खनन रुकने का नाम नहीं लेता
थाना तिलहर की पुलिस कि कोई कार्यवाही नहीं,धड़ल्ले से जारी है,अवैध खनन।
तिलहर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
जिम्मेदारों के संरक्षण में हो रहा है,अवैध खनन,क्षेत्र में जोरों से चर्चा है,कि खाकी के कुछ जिम्मेदारों की सह पर तिलहर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में जमकर अवैध खनन हो रहा है।
तिलहर क्षेत्र अवैध खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहा खनन विभाग और तिलहर पुलिस।
योगी जी आखिर तिलहर क्षेत्र के माफियाओं पर कब कार्यवाही होगी और कब तिलहर क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग पाएगी।
शाहजहांपुर से रिपोर्टर विक्रम सिंह



