अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना अंतर्गत घोरहा पावर हाउस के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की आमने–सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि पास से गुजर रहा एक बाइक सवार दंपती इसकी चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक और पिकअप की टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक दिनेश गुप्ता 35 वर्ष पुत्र छेदीलाल गुप्ता और उनकी पत्नी सुषमा 30 वर्ष निवासी चंदौकी, लोहारन का पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
आस पास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी भेंटुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह रिपोर्टर

