कब्जे से 03 लाख 60 हजार रुपये नकद व दो अदद मोबाइल फोन बरामद।

              पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने तथा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु साइबर क्राइम थाना/ साइबर सेल व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक- 07.12.2025 को साइबर क्राइम थाना/साइबर सेल व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दो साइबर अपराधियों 1. राजन सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला कचेहरान व मोहल्ला कटरा थाना देवा जनपद बाराबंकी, 2. अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासी अड़ौरा थाना देवा जनपद बाराबंकी को कुर्सी मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 लाख 60 हजार रूपये व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा में मु0अ0सं0 595/25 धारा 317(2)/318(4)/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
             पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक शातिर गिरोह है, जो अपने साथियों/वांछित अभियुक्तों के साथ मिलकर टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर जनता को अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेल करते हैं तथा वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) या ऑनलाइन टास्क व निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा टास्किंग पर पैसे कई गुना करने का प्रलोभन दिया जाता है एवं आमजन को विश्वास मे लेकर उनके मोबाइल पर एकाउण्ट/स्कैनर व वीपीए भेजकर रूपये ट्रांसफर करा लेते हैं। अभियुक्त राजन द्वारा अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेण्ट बैंक एकाउण्ट ओपन किया गया है। जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा गुजरात व उड़ीसा के दो लोगों के साथ साइबर ठगी की गई है, गुजरात के व्यक्ति के साथ की गई साइबर ठगी के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. यशराज सिंह पुत्र जैनेन्द्र सिंह व 2. सिद्धार्थ तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासीगण इस्माईलगंज फैजाबाद रोड लखनऊ की गिरफ्तारी के प्रयास एवं अभियुक्तगण के बैंक एकाउण्ट व अन्य सदस्यों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।बाराबंकी पुलिस जनता से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों या अश्लील वीडियो कॉल से सावधान रहें। 'घर बैठे नौकरी' या 'पैसे दोगुना' करने जैसे किसी भी प्रलोभन में न आएं। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर दें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।* 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. राजन सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला कचेहरान व मोहल्ला कटरा थाना देवा जनपद बाराबंकी
  2. अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासी अड़ौरा थाना देवा जनपद बाराबंकी

बरामदगी-

  1. 03 लाख 60 हजार रूपये
  2. 02 अदद मोबाइल फोन

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासी अड़ौरा थाना देवा जनपद बाराबंकी

  1. मु0अ0सं0 468/2019 धारा 420/406/323/504/506 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी
  2. मु0अ0सं0 103/2020 धारा 295ए भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना देवा जनपद बाराबंकी

पुलिस टीम-
थाना देवा-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार त्रिपाठी थाना देवा जनपद बाराबंकी
  2. उ0नि0 छट्ठू चौधरी थाना देवा जनपद बाराबंकी।
  3. का0 अर्जुन कुमार, का0 रिंकु सैनी थाना देवा जनपद बाराबंकी।

साइबर पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव प्रभारी साइबर थाना जनपद बाराबंकी
3- मुख्य आरक्षी नीरज यादव साइबर क्राइम थाना जनपद बाराबंकी
4- आरक्षी राजन यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी
5- आरक्षी पंकज कुमार सिंह साइबर क्राइम थाना जनपद बाराबंकी।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *