मुख्य विकास अधिकारी हरदोई श्रीमती सान्या छावड़ा द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज हरदोई में सीएनडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित कराए जा रहे 50 बेडेड ट्रॉमा सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए गए l कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया गया की वर्ष 2025 में चिकित्सा विभाग द्वारा 2464 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करते हुए 245 लाख प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त किए गए थे, जिसके सापेक्ष 2 जुलाई 2025 से कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है तथा कार्य पूर्णता की तिथि 1 नवंबर 2026 बताई गई, कार्यदाई संस्था द्वारा लगभग 20% भौतिक कार्य मौके पर पूर्ण बताया गया l निरीक्षण के समय द्वितीय तल पैर स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा थाl मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आईपीडी भवन के सामने पड़ी हुई निर्माण सामग्री को हटाने एवं आईपीडी भवन के सामने निर्माण सामग्री को ना गिराने के निर्देश दिए गए साथ ही कुछ स्थलों पर पुअर वर्कमैनशिप पाए जाने पर उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए। आकस्मिक निरीक्षण में अवर अभियंता के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए l निरीक्षण के समय डॉक्टर गौरव गोगोई प्रचार मेडिकल कॉलेज हरदोई एवं डॉ राम प्रकाश जिला आश्रम संख्या अधिकारी हरदोई तथा के संस्था के अभियंता का उपस्थित रहे l

पंकज राजपूत पत्रकार हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *