एम डी न्यूज़
बरेली में आज बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी आयेंगे। जिला प्रशासन और विकास विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक की तैयारियों में जुटे रहे। सर्किट हाउस को अंदर से बाहर तक सजाया गया है। गांधी उद्यान पार्क के गेट से लेकर सर्किट हाउस चौराहे तक मार्ग को साफ-सुथरा कर दुरुस्त किया गया है।सीडीओ देवयानी ने बताया कि बुधवार को डिप्टी सीएम जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सीएम डैशबोर्ड पर मौजूद विभिन्न विभागों की प्रगति आदि की समीक्षा होगी। उप मुख्यमंत्री बुधवार को बरेली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वह बदायूं जाएंगे। बदायूं से लौटकर अपराह्न 2:40 बजे सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 3:50 बजे वह सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:30 बजे वह महापौर उमेश गौतम के घर जाएंगे। 4:50 बजे वह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होंगे।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

