एम डी न्यूज़
बरेली के क्योलडिया थाना क्षेत्र के ठिरिया बन्नो जान गांव के निवासी मोहम्मद फारूक पुत्र छोटे बक्स की झोपड़ी से चोरों ने एक संदूक चुरा लिया था। इस संदूक में तीस हजार रुपए नकद और अन्य जरूरी कागजात रखे थे। चोरी की यह घटना फारूक के गन्ना पेराई के कोल्हू से हुई थी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी, मुखबिर से सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कस्बे के डैम पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोर थाना क्षेत्र के ही एक गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे पैसे बांटने के बाद संदूक और अन्य सामान को कहीं फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से एक संदूक, नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, एटीएम और बैंक की पासबुक बरामद की है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

