गोण्डा- गोंडा जनपद के शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से विकासखंड इटियाथोक की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संत सहजवन इंटर कॉलेज बाबागंज के खेल मैदान में संपन्न हुई। जहां पर प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी “मुन्ना भैय्या” ने किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विश्वजीत यादव ने बताया कि प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के सुधीर प्रथम और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही की संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के नईम और बालिका वर्ग मे कंपोजिट विद्यालय बस्ती की सिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग मे यूपीएस लोहसीसा के आलोक शुक्ला और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा बहुता की पिंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यूपीएस फरेंदी के दीपक और बालिका वर्ग में यूपीएस सोमरही की करीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग मे उ.प्रा.वि. फरेंदा के दीपक और बालिका वर्ग उ.प्रा.वि. मेहनौन की आकांक्षा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक के बालक वर्ग मे मोहित और बालिका वर्ग मे आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत करमडीह कला और सोमरही विजयी रही। कार्यक्रम मे संत सहजवन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी, मुजेहना के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा सभी शैक्षिक संगठनों के अध्यक्ष तथा शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन सुभाष शुक्ल व दुर्गा प्रसाद ने किया। निर्णायक मंडल मे राधेरमन यादव, केके सोनकर, रामायण मिश्र, चंद्रशेखर तिवारी, दिलीप वर्मा रहे। अभिलेखन की जिम्मेदारी वैभव त्रिपाठी और शिवांश मिश्र ने निभाई। सभी प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विश्वजीत यादव व सभी खेल अनुदेशकों के निर्देशन मे सम्पन्न हुई। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था दिलीप कुमार गुप्ता और बरसाती लाल ने निभाई ओवरऑल चैंपियन न्याय पंचायत सोमरही और दिखलौल को संयुक्त रूप से घोषित किया गया। एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा अजीत यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed