योगी जी, शिक्षित दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संविदा या शुगर मिल एवं फैक्ट्रीयों में दिलाई जाए नौकरियां :- एम आर पाशा

जब तक मेरे अंदर सांसे रहेगी जब तक दिव्यांग,गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा :- एम आर पाशा

नसीम अहमद उत्तर प्रदेश प्रभारी MD न्यूज़

स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने आज दिनांक 10 दिसंबर दिन बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय बिजनौर में पहुंचकर जिला अधिकारी महोदया जसजीत कौर को 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने जिला अधिकारी महोदया बिजनौर जसजीत कौर को अवगत कराया कि दिव्यांगों की सबसे बड़ी जरूरत इस समय रोजगार है उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए तथा उन्हें ऋण उपलब्ध करा जाए तथा जो शिक्षित दिव्यांग है उनको संविदा पर रखा जाए,दिव्यांग जनों की समस्या के निस्तारण हेतु हर थाने पर एक सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की तैनाती की जाए तथा दिव्यांग की समस्या का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जाए, डूडा विभाग तीसरी मंजिल विकास भवन में कार्यरत है उसे नीचे लाया जाए क्योंकि ज्यादातर दिव्यांग जनों का काम डूडा विभाग में पड़ता है और दिव्यांगजन तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते डूडा विभाग में जो योजना प्रचलित हैं उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता कृपया डूडा विभाग नीचे शिफ्ट किया जाए,सभी सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में रैम्प व व्हीलचेयर की सुविधा दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई जाएं,दिव्यांगजनों को सीएमओ कार्यालय में हर सोमवार को मेडिकल बोर्ड में दिव्यांग जनों को सुविधा दिलाई जाए,सीएमओ कार्यालय बिजनौर में हर सोमवार को लगने वाला दिव्यांग बोर्ड जिसमें दिव्यांग जनों के सर्टिफिकेट बनते हैं वहां पर दलाल प्रवृत्ति के लोग दिव्यांगों से अवैध वसूली करते हैं तथा उनसे पैसे आते हैं वहां पर असामाजिक दलाल प्रवृत्ति के लोगों पर रोक लगाई जाए जो दिव्यांगजन सर्टिफिकेट बनवाता है केवल वही सीएमओ कार्यालय अंदर प्रवेश करें अन्य व्यक्ति उस दिन कोई प्रवेश ना करें सीएमओ कार्यालय में दलाली बंद कराई जाए तथा दिव्यांगों का उत्पीड़न रुकवाया जाए,सभी गरीब दिव्यांग जनों के सरकारी आवास,अंतोदय कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं,और राशन की दुकान भी आवंटन की जाए, सभी जिला उद्योग केंद्र एवं खादी ग्रामोद्योग पर दिव्यांगों की ऋण आवेदन मंजूर कर बैंकों को भेजे जाएं।

बाक्स

डीएम मैम दिव्यांग जनों की कॉफी समस्याएं होती हैं निस्तारण के लिए जिले के अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलायी जाए:- एम आर पाशा

बिजनौर।राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने डीएम मैम से मांग कि जनपद बिजनौर में दिव्यांग जनों की बहुत सारी समस्याएं हैं एक मीटिंग कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों को बुलाकर बैठक का आयोजन किया जाए। जिसमें सभी दिव्यांग जनों एवं गरीबों की सभी समस्याओं का निस्तारण हो सके।

बाक्स

शिक्षित दिव्यांग को मिले नौकरी:- एम आर पाशा

बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने मांग कि दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो शिक्षित ग्रेजुएट दिव्यांग है उन्हें संविदा पर भर्ती किया जाए। और और जिस दिव्यांग की कम एजुकेटेड है उन्हें शुगर मिल एवं फैक्ट्रियां पर नौकरियां दिलाई जाए। जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकें।

बाक्स

सीएमओ कार्यालय पर हर सोमवार को मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की जाएं एम आर पाशा

बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने मांग कि दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए हर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में दिव्यांग जनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कैंप का आयोजन किया जाता है। वहां पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं आते है। मानसिक रोग विशेषज्ञ ना होने के कारण दिव्यांग जनों को मेरठ या मुरादाबाद जाना पड़ता है। आने जाने में उनको काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कृपया यहां पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *