वाराणसी बीएचयू में संपन्न हुआ “नेचुरल प्रोडक्ट रिसर्च में वर्तमान प्रवृत्तियाँ” अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन सत्र।
नेचुरल प्रोडक्ट रिसर्च में वर्तमान प्रवृत्तियाँ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का वैलेडिक्टरी सत्र आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस सम्मेलन का उद्घाटन 9 दिसंबर को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया था।

