गोंडा- खबर गोंडा जिले से है जहां पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़े बाबू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।मिली जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापेमारी कर मुख्य लिपिक शशिकांत को 5,000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता आशीष पांडेय पुत्र अंगद प्रसाद पांडेय ने बताया कि उनके पिता सीएमओ कार्यालय से वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे. सीएमओ आफिस में तैनात लिपिक शशिकांत बाबू द्वारा लंबे समय से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर अवैध रूप से धन की मांग की जा रही थी।
“जब भी टोकन कटवाने जाते, बाबू पैसे मांगते थे। इस बार मेरी फाइल उन्हीं के पास पहुंची तो उन्होंने साफ़ कहा कि ₹5,000 लाओ तभी फाइल आगे बढ़ेगी। इसके बाद मैंने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, और आज उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।”
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
एमडी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत यादव
