बरेली में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन आज।
एम डी न्यूज़ बरेली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बरेली में रहेंगे। वह अपराह्न 3:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वह बरेली मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद राज्यपाल श्री संतोष गंगवार के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। शाम पांच बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ लौट जाएंगे। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वीवीआईपी ड्यूटी की संवेदनशीलता, दायित्वबोध, समन्वय, अनुशासन व सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्य करने के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 12 सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन एवं अन्य प्रोटोकॉल के पालन के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र, एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

