एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार समाचार
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की * जनपद रामपुर स्पेशल रिपोर्ट दिनांक 12.12.2025
मिशन शक्ति- 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद रामपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति केन्द्र की टीमों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया ।थाना-स्तरीय टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत के विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया ।
जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:-
महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा से जुड़े आवश्यक उपाय, कानूनी अधिकार, नारी सम्मान से संबंधित प्रावधान एवं तत्काल सहायता के विकल्प व हेल्पलाइन सेवाओं 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता तथा घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, ऑनलाइन उत्पीड़न तथा इनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया ।
संकट की स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने की सरल एवं प्रभावी प्रक्रिया
मिशन शक्ति टीम थाना कोतवाली द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को पंपलेट, कॉमिक्स एवं जागरूकता सामग्री वितरित की गई, ताकि वे अपने अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों को आसानी से समझ सकें और आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रभावी उपयोग कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed