MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख रिपोर्टिंग इंचार्ज फतेहपुर रवि रावत बाराबंकी

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को साढ़ेमऊ पुलिया के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने तीन अभियुक्तों हिमांशु सोनी, सिद्धार्थ सोनी और सौरव वर्मा निवासी गुरसेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में घायल लालचंद का इलाज लखनऊ के लोहिया अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात बीते शनिवार को उस समय हुई थी जब गुरुसेल निवासी लालचंद अपने घर जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे कार सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पैरों में गोली लगने से लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
पुलिस टीम लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मिली सफलता में सिद्धार्थ सोनी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
फतेहपुर कोतवाल संजय कुमार सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस इससे पहले रेनू चौधरी और मुनान सोनी को भी जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी वांछित है, जिसकी तलाश की जा रही है। पूरा मामला जोड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
