बाराबंकी सांसद तनुज पूनिया ने बाराबंकी में खरबूजा और तरबूज के उत्पादन में कमी और नकली बीज वितरण से हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा मिलने की मांग लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान उठाई
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले से कांग्रेस पार्टी के सांसद तनुज पुनिया ने एक बार फिर बाराबंकी जिले के किसानों की ताइवान खरबूजा और तरबूज की फसल उत्पादन में हुए नुकसान की आवाज लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान उठाई पिछले से पिछले वर्ष तीन कुंतल से ज्यादा ताइवान बीच की खपत केवल बाराबंकी में हुई थी लेकिन इस वर्ष एक लाख छः हजार रुपए प्रति कुंटल का यह बीज मिलता है इसकी ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी लगभग डेढ़ लाख से 2 लाख तक इसको ब्लैक में बेचा गया तनुज पुनिया ने कहा कि मैं प्रशासन का धन्यवाद देता हूं कि छापेमारी की और ब्लैक मार्केटिंग खत्म कराई जो यह कंपनी जो बीज बेच रही थी वह पूरी की पूरी बाराबंकी से विड्रॉ कर गई और एक कुंतल से ज्यादा बीज नहीं बेचा एमआरपी रेट पर जो ब्लैक मार्केटिंग में ₹200000 तक देने को तैयार था सिर्फ बीज उसी को मिल रहा था उसके बाद भी नकली बीज मिलने की बहुत सी शिकायतें हैं पिछली बार मे पहली बार यह देखा गया कि बिल्ट वायरस ने खरबूजे की फसल उत्पादन को नष्ट कर दिया इसको फ्योजोरियम वायरस कहते हैं इतना नुकसान किसानों को हुआ इसमें सरकार से बोला गया कि किसानों की फसल बीमा की राशि किसानों को दी जाए तो सरकार ने नीतिगत विषय बताकर के खारिज कर दिया गया तनुज पुनिया ने लोकसभा चेयर जगदंबिका पाल के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री से निवेदन किया कि खरबूजा और तरबूज की खेती करने वाले किसानों को यह बीमा मुआवजे के दायरे में लाया जाए जिससे आने वाले समय में परेशानी ना हो और जो प्राइवेट कंपनी बीज बेच रही है कंपनी बीज सही एमआरपी पर और आवश्यकता अनुसार किसानों को उपलब्ध कराने का प्रावधान करें इससे पहले भी एक बार सांसद तनुज पुनिया ने बाराबंकी में मेंथां आयल की फसल और इसके रेट में बढ़ोतरी और टैक्स कम करने के मामले को लेकर चर्चा कर चुके हैं इसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है अब देखना यह है कि ताइवान खरबूजा तरबूज उत्पादन में हुए नुकसान और बीज की ब्लैक मार्केटिंग पर अंकुश लगेगा कि नहीं।


ब्यूरो चीफ रामानंद सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *