बार कौंसिल प्रत्याशी जुनैद खान ने ज़िला अध्यक्ष फ़रीदुज़ ज़फ़र रहमानी के साथ अधिवक्ताओं से किया संपर्क

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य प्रत्याशी जुनैद खान ने आज जिला अध्यक्ष फरीदुज जफर रहमानी के साथ रामपुर जिला कलेक्ट्रेट व जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता बंधुओ से भेंट कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की! जुनैद खान के साथ आए लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता मोबीन गाजी कस्तवी व ए आई एम आई एम पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद का पार्टी के जिला यूथ अध्यक्ष सलमान, मुख्य महासचिव डॉ.अंसार अली,जिला महासचिव यासीन अली,विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अली एडवोकेट, रफीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे !
