
राकेट अमरित एन्ड इन्टराआरटी नोबेलरी सोसाइटी ने वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी को किया सम्मानित
सोसायटी के पदाधिकारी फरमान अली रिजवी ने ब्लड डोनेट कैंप मे सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर जताया आभार
(रिपोर्ट सूरज गुप्ता)डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित माडर्न हायर सेकंडरी स्कूल के निकट एक पखवारा पहले राकेट अमरित एन्ड इन्टराआरटी नोबेलरी सोसाइटी के तत्वाधान मे अययामे फातिमी को लेकर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया था।जिसमे हल्लौर के लगभग एक दर्जन युवाओ ने ब्लड डोनेट किया।कैंप मे सहयोग और निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र मे अमूल्य योगदान के लिए शुक्रवार को सोसायटी के सक्रिय पदाधिकारी फरमान अली रिजवी ने अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका सहयोग के लिए आभार जताया। वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी ने कहा कि रक्तदान ,महादान है।इससे कई गंभीर रूप से बीमार लोगो की जिन्दगी बचाई जा सकती है।ऐसे मे ब्लड डोनेट के लिए समाज के सभी लोगो को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। सोसायटी के कार्यक्रम सराहनीय है।
इस दौरान समाजसेवी शराफत रिजवी शबरेज, इन्जीनियर कम्बर रिजवी , मोहम्मद अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।
