MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

रुदौली क्षेत्र से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।
पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ‘रूश्दी मियां’ गणेशपुर के कोटेदार रमेश सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी अचानक बनमऊ जंगल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना में सतनाम पुत्र सुखराम (22 वर्ष), निवासी ग्राम पड़रैया, मजरे बड़ेला, गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रहे थे।
वहीं से गुजर रहे पूर्व विधायक ने बिना एक पल की देरी किए, अपने काफिले को रोककर घायल को अपनी निजी गाड़ी से तत्काल सीएससी रुदौली लेकर पहुँचे।
इस मैके पर मौके पर मौजूद रहे
लोगों ने यातायात संभाला, एंबुलेंस को सूचना दी और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। असंतुलित हुई।
पूर्व विधायक द्वारा दिखाई गई मानवीय संवेदना और तत्परता की क्षेत्रभर में सराहना हो रही है।
लोगों का कहना है कि
“अगर रूश्दी मियां समय पर न पहुँचते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *