MD News बहुआयामी समाचार चैनल
रिपोर्टिंग इंचार्ज फतेहपुर
रवि रावत बाराबंकी

बाराबंकी जनपद के देवा थाना अंतर्गत ग्राम चचेडां, पोस्ट माधोपुर के निवासी सुरेश चंद्र पुत्र कुंवरपाल (उम्र लगभग 60 वर्ष) कई दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वह 09 दिसंबर 2025 को किसान पथ हाईवे, जबरी के पास से अचानक लापता हो गए, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है।

परिजनों ने बताया कि लापता व्यक्त‍ि गहरे नीले रंग की धारीदार शर्ट-पैंट पहने हुए थे तथा गले में मफलर भी था। उनका कद लगभग 5 फुट 10 इंच है और रंग सांवला बताया गया है। परिजन लगातार उनकी खोज में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

लापता व्यक्ति की तस्वीर उपलब्ध कराई गई है और परिवार की ओर से अपील की गई है कि जिस किसी भी व्यक्ति को सुरेश चंद्र दिखाई दें, वह तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करे, ताकि परिजनों को राहत मिल सके।

संपर्क नंबर:
1️⃣ देवा थाना प्रभारी – 9454403060
2️⃣ रमाकांत – 9838690166
3️⃣ पवन – 9919262270

परिवार ने आमजन से लापता बुजुर्ग की खोज में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस भी मामले में लगातार खोजबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *