एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर, संजय कुमार वर्मा के एवंम थाना प्रभारी जानसठ राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16/17.11.2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ के ग्राम तालड़ा में निर्माणाधीन पंचायतघर से ई-रिक्शा की 08 बैटरीयां व 01 अल्टीनेटर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा दिनांक 01.12.2025 को मुठभेड़ के दौरान 01 अभियुक्त सादिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।अभियुक्त सादिक का 01 साथी मौके से फरार हो गया था आज दिनांक 12.12.2025 को थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा सादपुर ठेके के पास चेकिंग कर रही थी । चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तालड़ा से उपरोक्त चोरी की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त बसाईच बस स्टैण्ड के पास चोरी के माल सहित खड़ा है । इस सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम ने बसाईच बस स्टैण्ड के पास पहुंचकर घेराबंदी की गयी तो पुलिस को देखकर बस स्टैण्ड के पास खड़ा 01 व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए बसाईच जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम ने बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम ने भी बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश नईम पुत्र रियाज निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर पैर मे गोली लगने से घायल हो गया ।अभियुक्त को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ,01,बैटरी, 01,तमंचा, 01,जिंदा कारतूस व, 01,खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

