कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ।
प्रेस विज्ञप्ति

जन सामान्य को त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 13.12. 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय लखनऊ श्री मलखान सिंह के कुशल दिशानिर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत श्री रवीन्द्र कुमार द्विवेदी, विशेष न्यायाधीश, सी0बी0आई0 (सेन्ट्रल) लखनऊ द्वारा यह जानकारी दी गयी कि दिनांक 13.12. 2025 को जनपद न्यायालय लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही न्यायालय मे आये वादकारियों के लिये मेगा हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है तथा आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का भी कैम्प लगाया जायेगा।
नोडल अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने के लिये वैकल्पिक मंच प्रदान करना है। आम जनमानस से मेरी यह अपील है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय पायें।
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed