MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

मवई विकासखंड के ग्राम पूरे कामगार मजरे पचलो में सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के निवासी राम प्रकाश प्रजापति पुत्र पांचू ने आरोप लगाया है कि रहमतुल के घर से रामराज के घर तक जाने वाला पुराना सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित राम प्रकाश का कहना है कि यह रास्ता पुरानी आबादी में वर्षों से चला आ रहा था। करीब 10–12 वर्ष पूर्व आपसी समझौते के आधार पर नाला और रास्ता निर्माण के लिए भूमि छोड़ी गई थी, जिस पर गांव के लोग आवागमन करते रहे। वर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा पक्का नाला बनवाए जाने के बाद विपक्षी रहमतुल पुत्री अय्यूब द्वारा नाले तक दीवार खड़ी कर रास्ता बंद किया जा रहा है। वहीं रामराज पुत्र छोटेलाल द्वारा भी रास्ते में शौचालय निर्माण कर दिए जाने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।
रास्ता बंद होने के कारण राम प्रकाश सहित कई ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राम प्रकाश ने बताया कि पिछले डेढ़ से दो वर्षों से उनके जानवर एक ही स्थान पर बंधे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 10 ग्रामवासी आज भी पूर्व की तरह रास्ता खुलवाने के लिए सहमत हैं, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण समस्या बनी हुई है।
पीड़ित ने इस संबंध में 7 अक्टूबर 2025 को शिकायत की थी। इसके बाद 18 अक्टूबर 2025 को तहसील दिवस में भी मामला उठाया गया तथा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत संख्या 40017725059012 दर्ज कराई गई। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और पुरानी आबादी में स्थित सार्वजनिक रास्ता नहीं खुलवाया जा सका है।
राम प्रकाश प्रजापति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह आगामी 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) को तहसील दिवस में परिवार सहित धरने पर बैठकर न्याय की मांग करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जांच कराकर सार्वजनिक रास्ता तत्काल खुलवाया जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।
इस संबंध में रुदौली एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है, मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed