जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

जनपद बाराबंकी में निजी अस्पतालों की लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी मंडी चौकी क्षेत्र के अनन्या हॉस्पिटल का है, जहां हाइड्रोसील के ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी कोठी निवासी सतीश कुमार गुप्ता पुत्र विशंभर दयाल को 10 दिसंबर को अनन्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार 12 दिसंबर को उनका हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

मृतक की पत्नी नीतू ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को उनके पति की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, सांसें भी रुकने लगीं। इसके बावजूद अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें मृत अवस्था में जबरन एंबुलेंस में लिटाया और उन्हें तथा उनकी दो बेटियों को भी जबरदस्ती एंबुलेंस में बैठाकर हिंद हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हिंद हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने एंबुलेंस में ही सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को कोठी भेज दिया।

परिवार के होने वाले दामाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि मरीज को 10 दिसंबर को भर्ती किया गया था और 12 दिसंबर को ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन डॉक्टर राघवेंद्र कुमार पांडे और डॉक्टर आर्य द्वारा किया गया, जो दिन में मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और रात में निजी अस्पतालों में ऑपरेशन करते हैं। 13 दिसंबर की सुबह मरीज के सीने में तेज दर्द उठा, जिस पर डॉक्टर ने गैस और पेट में दर्द बताकर उनको इंजेक्शन लगाया। इसके बाद मरीज की हालत और ज्यादा बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत अनन्या हॉस्पिटल में ही हो चुकी थी, लेकिन उसे छिपाने के लिए जबरन रेफर किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता ने बताया कि अनन्या हॉस्पिटल की जांच की गई है। उनके अनुसार मरीज को 9 दिसंबर को भर्ती किया गया था और 10 दिसंबर को आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में सर्जरी की गई। 13 दिसंबर को मरीज को डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन अचानक सीने में दर्द, पसीना आना और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण मरीज को रेफर किया गया। फिलहाल परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग में अभी तक शिकायत नहीं करी पुलिस को दी है सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर जांच चल रही है

कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed