बाराबंकी सूत्रों के अनुसार मुकेश अम्बानी के आपराधिक कृत्यों के ऊपर वाद चलाने के लिए सत्र न्यायाधीश महोदया प्रतिमा श्रीवास्तव जी ने सेवादार मनीष मेरोहत्रा के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 16.01.2026 को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी की है (ब्तपउपदंस त्मअपेपवद छव.253ध्2025 डंदपेी डंसीवतजं – व्जीमत) ज्ञातत्व है कि लोकक्षति निवारण अधिनियम, भारतीय न्याय संहीता की गम्भीर धाराओ के तहत न्यायालय से वाद चलाने की याचना की गई है। सेवादार मनीष मेहोरत्रा के अधिवक्ता रणधीर सिंह (सुमन) ने बताया कि अम्बानी की रिलायन्स बायों गैस इण्डस्ट्री देवा रोड, बाराबंकी ने गैस और खाद बनाने के बाद बचे हुए अपसिस्ट को किसानो को गुम्राह कर जैविक खाद बताकर गॉव की मुख्य सडको पर अपने डम्फरो के माध्यम से गिराया जिसके कारण बेजुबान जानवर आम नागरीक घायल हुए फैक्ट्री के अवैध टैक्टर ट्रालो के कारण कई लोगो की मृत्यु हुई सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कम्पनी द्वारा नही किया गया जिसके कारण वाद की स्थिति उत्पन्न हुई।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed