MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर।
शहर के सबसे व्यस्त एवं प्राचीन इलाकों में शामिल दालमंडी क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड ने एक परिवार की वर्षों की मेहनत को पलभर में राख कर दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दर्दनाक हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दालमंडी क्षेत्र स्थित पुष्पेंद्र जिंदल के आवास पर लगी भीषण आग की सूचना मिलते ही नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। आग की चपेट में आकर पूरा मकान और दुकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। सौभाग्यवश परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता कर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही शासन स्तर से भी उचित एवं सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है, जिसमें एक परिवार की पूरी पूंजी नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों की जान बचना बड़ी राहत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और समाज पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा व्यक्तिगत स्तर पर भी जो संभव होगा, वह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अग्निकांड में घर में स्थापित भगवान की प्रतिमा एवं श्रीमद्भागवत का सुरक्षित रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा, जिसे लोग ईश्वरीय कृपा के रूप में देख रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष ने पुष्पेंद्र जिंदल को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे अकेले नहीं हैं, समाज और प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।
इस अवसर पर सभासद मनोज वर्मा, विजय कुमार चिंटू, योगेश मित्तल, कन्हैया शर्मा, नीरज अग्रवाल, राधे वर्मा, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
