MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

शामली।
एसएसपी शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद शामली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कांधला सहित जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। कांधला क्षेत्र में भी पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।
शामली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान, गश्त और सतर्क निगरानी के चलते असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद शामली, विशेषकर कांधला क्षेत्र में, अपराध और अपराधियों के खिलाफ आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
