अमेठी जनपद के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत भादर रोड पर मंगलवार की देर रात एक बंद गोदाम में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी इमारत धराशायी हो गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका अचानक हुआ, जिसकी आवाज दूर-दराज तक सुनाई दी। विस्फोट की चपेट में आकर गोदाम से सटी चार दुकानें भी पूरी तरह से ढह गईं। आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाके के बाद स्थानीय लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही जामों थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और मलबा हटाने का काम शुरू कराया। राहत कार्य के दौरान मलबे से एक शव बरामद किया गया, जबकि घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल व्यक्ति ने बताया कि वह बिल्डिंग का ताला खोल ही रहा था, तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में गोदाम में किसी ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और प्रशासन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच कर रही है।

एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *