मुजफ्फरनगर | बड़ी राहत की खबर
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख:
रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
जानकारी के अनुसार, गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए थाना तितावी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीक, स्थानीय सूचनाओं और निरंतर प्रयासों के माध्यम से व्यक्ति का पता लगाकर उसे सुरक्षित बरामद किया।
व्यक्ति के मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने थाना तितावी पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश को लेकर पुलिस पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
थाना तितावी पुलिस की इस मानवीय और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।

