—- गन्ना पलटाई के नाम पर किसानों से प्रति कुंतल के हिसाब से की जा रही थी अवैध वसूली
खुटार। क्षेत्र के गांव बेला में बजाज चीनी मिल गोला का गन्ना सेन्टर लगा है। जिस पर ठेकेदार और मजदूरों के द्वारा किसानों से प्रति गन्ना पलटाई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। जिसके विरोध में बुधवार को तमाम किसान सेंटर पर पहुंच गए और उन्होंने प्रदर्शन कर गन्ना पलटाई के नाम पर की जा रही अवैध वसूली का विरोध किया। जिसके बाद गोला मिल के अधिकारियों से वार्ता हुई और गन्ना पलटाई के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद कर दिया गया। इस मौके पर डायरेक्टर मुकेश वर्मा, सर्वेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला, ज्ञानेंद्र शाह, विमल शुक्ला उर्फ भईयन, अनिल शुक्ला, भारत भूषण, माधवेंद्र शाह, श्याम पाल वर्मा, सोनू मिश्रा, अंकित मिश्रा, हरकिशोर मिश्रा, केशव दीक्षित, राज कुमार प्रजापति, पप्पू प्रजापति आदि तमाम किसान मौजूद रहे
रिपोर्टर विजय कुमार

