MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया जाएगा। यह बात रुदौली विधायक के पुत्र आलोक चंद्र यादव ने ग्राम सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रमों में कही।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के तहत शेष बचे मतदाताओं को जागरूक कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश यादव और गन्ना निदेशक राम प्रेस यादव ने SIR से छूटे हुए मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अतिशीघ्र फॉर्म संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास जमा कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा के मवई मण्डल उपाध्यक्ष राम सुचित राजपूत लोधी, पूर्व प्रधान विनोद रावत, दीपू रावत, अंतिम सिंह ,सुनील कुमार राजपूत , विशाल यादव,सीताराम धीमान ,रामगुलाम निषाद ,बिरींदे यादव, भगौती निषाद शिव प्रसाद रावत, दौलत रावत,अजय सिंह, सुमन प्रजापति, एवं काफी ग्रामीण की माताएं बहने भी उपस्थित थे।
