जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। खेत की फसल को बचाने के लिए किसानो द्वारा खेत के चारो तरफ लगाई गई कंटीली बाड़ में एक नीलगाय फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे गोसेवको ने नीलगाय के प्राण बचाते हुए पशु चिकित्सालय के पैरावेट की मदद से इलाज कराया। ग्रामीणों के अनुसार कंटीली बाड़ में फंसी नीलगाय जितना निकलने का प्रयास करती उतना ही घायल होती जाती।
शनिवार की भोर शौच के लिए गये अमदहा के ग्रामीणों ने देखा कि एक नीलगाय कंटीले तारों के बींच फंसी हुई है जिसकी जानकारी जब गांव के गोसेवकों को हुई तो गोसेवकों की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और वन दरोगा गिरजेश कुमार सिंह को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे वन दरोगा श्याम लाल ने पशु चिकित्सालय मसौली के पैरावेट राजू यादव एव गौसेवक उमाकांत ,विशाल की मदद से
रेस्क्यू कर नीलगाय को किसी तरह से तारों से निकाल कर नीलगाय का इलाज किया। इस मौके पर वन कर्मी गिरजेश कुमार सिंह, दैनिक वाचर शिवराम,एखलाक हुसैन सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed