ब्यूरो चीफ़ अब्दुल रहीम
—————————————
वार्षिक कार्यक्रम “धरोहर 2025”

फुलवारी पब्लिक स्कूल गोंडा ने अपना वार्षिक महोत्सव बड़े ही शानदार और उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरपर्सन वीर विक्रम सिंह और मालती सिंह, डॉक्टर एम.पी. तिवारी , डॉ आर.बी.सिंह बघेल, पी. पी. यादव, अविनाश सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, पुनीता सिंह, डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा, शिवाकांत मिश्र’ विद्रोही’ और शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर भी शामिल थे। इन सभी सम्मानित अतिथिगणों का स्वागत हमारे विद्यालय सेक्रेटरी क्रांति कुमार सिंह एवं प्रबंधिका डॉ नीता सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि कमलेश वाजपेई ‘अपर आयुक्त’ एवं नीतू वाजपेई, अमित कुमार सिंह ‘बेसिक शिक्षा अधिकारी’, आलोक कुमार ‘अपर जिला अधिकारी’ मृत्युंजय कुमार पांडे ‘जेल अधीक्षक ‘अशोक सोनकर ‘जेल अधीक्षक’, पूजा मिश्रा विश्व हिंदू महासभा मंडलअध्यक्ष गोंडा एवं ‘कामाख्या मंदिर महंत ‘डॉ अलका पांडे डायरेक्टर सी.पी.एम कॉलेज गोंडा , डॉक्टर एस.पी .गुप्ता ‘संयोजक उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय ‘ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय समन्वयक सौम्या द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया, जिसके बाद धरोहर थीम का अनावरण किया गया। विद्यालय की उपलब्धियों और मील के पत्थरों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद बच्चों द्वारा एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें बॉलीवुड के पुराने गीतों, राज्यों के लोक नृत्यों, परफॉर्मेंस में महाभारत, फादर डॉटर एक्ट, हंगर एक्ट, एजुकेशन एक्ट, गजल, कव्वाली, बजरंगबाण, शिव स्तुति जैसे अत्यंत सुंदर कार्यक्रम करके इन बच्चों ने सभी की तालियां बटोरी और उनके आशीर्वाद स्वरूप उनको दक्षिणा भी मिली। शाम का समापन बेस्ट टीचर फीमेल कैटिगरी से दिव्या सिंह को मिला और मेल कैटिगरी से नागेंद्र सिंह को मिला। उनके द्वारा पूरे वर्ष के परफॉर्मेंस को अत्यधिक सराहना मिली।
सभी अतिथियों द्वारा भाषण भी दिया गया जिसमें उन्होंने युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्कूल के समर्पण की सराहना की। प्रबंधिका नीता सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को दिल से धन्यवाद दिया, और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे हर कोई प्रेरित हुआ और स्कूल के उल्लेखनीय प्रयासों पर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापक और अध्यापिकाओं एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने बढ़ -चढ़कर अपनी भागीदारी दी।
