एमडी न्यूज़ रिपोर्टर बृजेश कुमार पिनाहट

भदरौली में गल्ला व्यापारी के गोदाम में मिले सरकारी कट्टे
सरकारी मार्का लगे प्लास्टिक कट्टो में भरा जा रहा था बाजरा
सूचना पर उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
खाद्य विपणन अधिकारी आगरा नंदकिशोर ने की छापामार कार्रवाई
छापामार कार्रवाई के दौरान गला व्यापारी शैलेंद्र त्यागी की फर्म पर मिली प्लास्टिक की सरकारी बोरी
टीम ने भदरौली में कालीचरण त्यागी एंड संस पर की छापा मार करवाई
शैलेंद्र त्यागी की फर्म से 317 बोरी बाजरा भरी हुई,132 बोरी खाली जब्त
श्री आनंद कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के सचिव द्वारा सरकारी खाली बोरी उपलब्ध कराये जाने की टीम को मिली जानकारी
टीम ने कालीचरण त्यागी एंड संस, शैलेंद्र त्यागी एवं अन्य के खिलाफ एफ आईआर को लेकर पिनाहट थाने में दी तहरीर
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली का है पूरा मामला
