जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज चौराहे पर स्थित मकान के बरामदे मे सो रहे एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक वृद्ध काफी दिनों से बीमार बताया जा रहा है ।
सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित रानीगंज मे एक पुराने विवादित बाड़े मे अपने परिजनों के साथ रह रहे 70 वर्षीय वृद्ध ओमप्रकाश पुत्र शंभूदयाल बीती रात्रि बरामदे मे सो रहे थे शनिवार की सुबह जब लोगो ने देखा तो वृद्ध ओमप्रकाश मृत अवस्था मे पड़े थे मृतक की बहू शालिनी निगम की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि ग्राम पंचायत सफदरगंज के पूर्व प्रधान स्वर्गीय मोहनलाल अवस्थी का वर्षो पुराना बाड़ा है कुछ दिन वर्ष पहले इसी पुराने बाड़े मे एग्रो का कार्यालय संचालित था पूर्व प्रधान स्वर्गीय मोहनलाल अवस्थी के पोते राज मोहन अवस्थी परिवार के साथ के साथ लखनऊ मे रहते है मृतक ओमप्रकाश निगम की कुछ जमीन का हिस्सा इस बाड़े से मिला था जिसको लेकर ओमप्रकाश ने पूरे बाड़े मे रहने लगे जिसका विवाद चल रहा था बीती रात्रि वृद्ध बरामदे मे सो रहे थे जो काफी दिनों से बीमार भी थे जिनकी मृत्यु हो गयी । थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
