रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

लखीमपुर खीरी, 20 दिसम्बर 2025। जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां क्षेत्र की शारदा नहर में बीती रात पानी आने से किसानों को जहां राहत मिलनी चाहिए वही शारदा नहर के बालू खनन ने किसानों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है । किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है । बालू खनन ने किसानों के खेतों की सिंचाई के कई कुलाबे जेसीबी मशीन ने खनन के दौरान तोड़ दिए है । अन्य सभी कुलावे बन्द कर दिए । किसानों द्वारा कुलाबे खोलने के सारे रास्ते बालू खनन के दौरान नहर में बंद कर दिए गए हैं । जिससे सैकड़ों किसानों के लिए बालू खनन मुसीबत बन गया है । सैंकड़ों किसानो तक पानी न पहुंचने से उनकी फसल प्रभावित हो रही है । पंपिग सेट लगाकर भी किसान पानी अपने खेतों तक नही पहुंचा पा रहे है। ठेकेदारों ने नहर पटरी पर ऊंची ऊंची बालू की दीवार खड़ी कर दी है । किसान नहर में जाने से कतरा रहे हैं । नहर की गहराई पहले से काफी अधिक है। यहाँ बरखेरिया जाट, जसमढी , जेबीगंज, नेवादा गांव के किसानों का कहना है कि पहले काफी इतनी गहरी खुदाई नही हुई है । किसानों के लिए शारदा नहर में बालू खनन इस बर्ष बड़ी मुसीबत बन गया है । किसान अब जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तरह तरह की योजनाएं बना रहे हैं । किसानों का कहना है कि जिम्मेदारों को तो सिर्फ कुछ ही लोगो की चिंता होती है हम किसान उनके लिए तो कुछ भी नही है । फिलहाल मीडिया का सहारा अभी किसान लेकर अपनी बात जिम्मेदारों तक पहुंचा रहे हैं । और किसानों को पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *