गोरखपुर। पीपीगंज उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के महंत परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी से आज की मुलाकात। इस दौरान आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।मुलाकात में सबसे पहले पीपीगंज रेलवे क्रॉसिंग स्थित ओवरब्रिज का मामला उठाया गया। यह ओवरब्रिज मिट्टी नमूना जांच के बाद काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को रोजाना जाम और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंपकर इसकी शीघ्र स्वीकृति और निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया गया, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।इसके अलावा पीपीगंज-गोरखपुर रूट पर संचालित इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया गया। वर्तमान में इस रूट पर बसों की कमी के कारण यात्रियों एवं छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है। महाराज जी को अवगत कराते हुए बसों की संख्या में वृद्धि करने का आग्रह किया गया, जिससे पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन को और मजबूती मिलेगी तथा आमजन का आवागमन सुगम हो सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दोनों मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात से क्षेत्र के लोगों में हर्ष एवं विकास और जनसुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

