श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी की माता जी माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी,बाबा जुझार सिंह जी,बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत के अंतर्गत शहीदी सप्ताह में सफर-ए- शहादत के अंतर्गत गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में दिनांक 19 दिसंबर 2025 की रात्रि 8:00 बजे से 8:30 तक कथा विचार एवं कीर्तन दरबार सजा जिसमें पटियाला से आए ज्ञानी सुच्चा सिंह ने सफर -ए -शहादत पर शहीदों के इतिहास पर कथा द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। रात्रि 9:15 बजे से 10:30 बजे तक फतेहगढ़ साहिब से आए रागी जत्था भाई भूपेंद्र सिंह द्वारा शबद कीर्तन किए गए अरदास उपरांत दाल चावल के लंगर बांटे गए । इसी प्रकार

ByK M Amish

Dec 21, 2025


एचडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से
दिनांक 22 दिसंबर 2025 की रात्रि में कीर्तन दरबार सजेगा जिसमें बीवी जसप्रीत कौर पटियाला निवासी द्वारा कीर्तन किया जाएगा तथा गुरु के अटूट लंगर बांटे जाएंगे। सफर -ए- शहादत के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 40 दिन तक चलने वाले फ्री चाय नाश्ते आदि का स्टॉल रेलवे स्टेशन पर दिनांक 21 दिसंबर से सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक लगाया जाएगा । रात्रि कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह, सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, महेंद्र सिंह होरा , गुरजीत सिंह माटा ,पपिंदर सिंह,हरजीत सिंह, राज सिंह, जसमीत सिंह, अमर जीत सिंह, प्रेम अरोड़ा, संतोख सिंह खालसा, रवींद्र सिंह , महेंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *