श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का पूरा परिवार माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी,बाबा जुझार सिंह जी,बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत के अंतर्गत शहीदी सप्ताह में सफर-ए- शहादत के अंतर्गत गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में कार्यक्रम चल रहे हैं जिसके अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर 2025 को सफर -ए- शहादत के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 40 दिन तक चलने वाले फ्री चाय नाश्ते आदि का स्टॉल रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:30 से 7:00 तक लगाया गया जिसकी समाप्ति 40 दिन बाद होगी तथा शाहाबाद गेट रोड आवास विकास से पहले चौराहे पर दोपहर में एम डी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो ब्यूरो चीफ
रफीउल्लाह खान

चावलों के प्रसाद की सेवा राम कथा सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला ग्राउंड में राम कथा के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा के स्वागत हेतु सिंह सेवक जत्था समिति द्वारा स्टॉल लगाकर की गई तथा रात्रि में सर्दी को देखते हुए अलाव रेलवे स्टेशन एवं माल गोदाम चौराहा पर जलाए जाने का कार्यक्रम है जब तक सर्दी अधिक पड़ती रहेगी प्रतिदिन अलाव चलाने की सेवा होती रहेगी। जाएगा तथा आज के कार्यक्रम में सेवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, महेंद्र सिंह होरा ,पपिंदर सिंह, राज सिंह, जसमीत सिंह,अमरजीत सिंह, हरजीत सिंह, संतोख सिंह खालसा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed