अयोध्या:फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित से उल्टे कोतवाली रुदौली के एक सिपाही ने की हाथापाई व दी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां। पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा भैया मेरी क्या खता जो आप खामखां ये रवैया अपना रहे उसे घसीटकर थाने ले गया सिपाही, सारी वीडीओ मोबाइल में कैद भनक लगते ही सिपाही अन्य स्टाफ के साथ जबरदस्ती मोबाइल छीनकर डिलीट किया।

पुलिस की दबंगई का ये है वीडियो

पीड़ित के मोबाइल से सारी वीडीओ, कुछ पीड़ित के पास मौजूद हुई सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडीओ की जानकारी पाते ही एक चौकी प्रभारी पहुंचे पीड़ित के घर न मिलने पर वीडीओ सोशल मीडिया से डिलीट करने का करने लगे निवेदन। पीड़ित अपने अधिवक्ता के साथ आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के समक्ष साक्ष्य के साथ करेगा लिखित शिकायत। कोतवाली रुदौली के रहीमगंज धौरहरा का रहने वाला है पीड़ित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed