बाराबंकी 25 दिसम्बर 2025-आज ओबरी सांसद आवास पर भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय , महाराजा बिजली पासी , एवं सी0 राजगोपालाचारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर बाराबंकी कांग्रेस पार्टी सांसद तनुज पुनिया ने नमन करते हुये कहा कि देश की ये महान विभूतियां देश को हमेशा एक नई दिशा देने का कार्य किया है। जिसमे पंडित मालवीय जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष रहे उन्होने नरम दल और गरम दल के बीच सेतु का काम किया। इन्होने छूआ-छूत के विरोध में आवाज उठाई और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया साथ ही सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि बिजली पासी अपनी स्वतंत्रता के रक्षा के लिये कन्नौज के राजा जयचन्द और आल्हा उदल जैसे योद्धाओ के साथ संघर्ष किया आज ही के दिन पूरे देश मे इनकी शौर्य को याद किया जाता है उन्हे पासी समाज के गौरव और दलित प्रतिरोध के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप जाना जाता है।
पुनिया ने कहा कि राजगोपालचारी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वावन और स्वतंत्र भारत के अन्तिम गवर्नर जरनल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जिन्हे राजा जी के नाम से भी जाना जाता है उनका निधन 25 दिसम्बर 1972 को हुआ था वह एक प्रखर राजनैतिक के साथ साथ एक महान लेखक भी थे। उन्होने रामायण और महाभारत जैसे ग्रन्थ एवं काव्यो का अंग्रेजी मे अनुवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सांसद तनुज पुनिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, विजय पाल गौतम, रामहरख रावत, मो0 इरफान कुरैशी, कमल भल्ला, अनुराग यादव, शबनम वारसी, सना चौधरी, मो0 जिशान, अरविन्द वर्मा, सुशील वर्मा, गोपी कन्नौजिया, श्रीकान्त मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
वॉइस ब्यूरो चीफ रामानंद सागर

