एमडी न्यूज़ रिपोर्टर बृजेश कुमार पिनाहट

पिनाहट में रजिस्ट्रेशन के दो माह बाद भी नहीं खरीदा गया किसान का बाजरा
27 अक्टूबर 2025 को किसान ने 21 कुंतल बाजरे की बिक्री का कराया था रजिस्ट्रेशन
चार दिन पिनाहट खरीद केंद्र पर लाइन में खड़े होने के बाद वापस लौट गया किसान
चार दिन का ट्रैक्टर का 4000 का भाड़ा देकर अपने बाजरे को घर ले गया किसान
बाजरा बेचने के लिए पिछले दो माह से बाजरा खरीद केंद्र के चक्कर काट रहा बुजुर्ग किसान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छलका किसान का दर्द, वायरल वीडियो में बुजुर्ग किसान ने बाजार खरीद को लेकर अधिकारियों से लगाई गुहार
100 कुंतल वालों के खरीदे जा रहे बाजरे 21 कुंतल वाले का नहीं आ सका नंबर- किसान
मनमानी व अव्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सांसद रामजीलाल सुमन भी एम आई को लगा चुके हैं फटकार
पिनाहट ब्लॉक के आगरा रोड स्थित बाजरा खरीद केंद्र का मामला
