एचडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
जिला रिपोर्टर यूसुफ की रिपोर्ट
दिनांक 03.12.2025 को आवेदिका के प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त 1. हारून पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सैजनी नानकार थाना गंज रामपुर द्वारा वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा विरोध करने पर वादिनी व उसके पति का रास्ता रोककर अभियुक्तगण1.हारून उपरोक्त 2.जीशान पुत्र नामालूम 3.शाहरूख पुत्र नामालूम 4.युसुफ पुत्र नामालूम 5.युनस पुत्र नामालूम व 6. चार अज्ञात व्यक्ति नि0गण नामालूम द्वारा मारपीट करना एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0-244/2025 धारा 64,115(2),126(2), 192(2), 316(2), 351(3) बीएनएस बनाम हारून आदि उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिसअधीक्षक, रामपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना गंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.12.2025 को विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त हारून पुत्र नबाब जान निवासी सैजनी नानकार थाना गंज जनपद रामपुर को मुखविर की सूचना पर रजा डिग्री कालिज के पास गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- उ0नि0 पुनित कान्त
- का0 1896 सन्दीप कुमार
3. हो0गा0/पीसी चमन खां
थाना कोतवालीः- 01 वारंटी गिरफ्तार ।
आज दिनांक 25.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 वारंटी मौ0 आकिल पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी घेर गुलाम नासिर दोमहला रोड बांसमण्डी खण्डेलवाल के सामने थाना कोतवाली रामपुर सम्बन्धित दाण्डिक प्रकीर्ण (भरण पोषण वसूली) केस न0- 811/2025 अन्तर्गत धारा 125(3) सीआरपीसी को उसके मस्कन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 रितेश कुमार
हे0का0 525 राजकुमार
हे0का0 195 निपिन कुमार
थाना खजुरियाः- 01 वारंटी गिरफ्तार ।
आज दिनांक 25.12.2025 को थाना खजुरिया पुलिस द्वारा 01 वारंटी सोनू पुत्र मंगलसैन हाल निवासी ग्राम औरंगनगर खेडा थाना खजुरिया जनपद रामपुर मूल निवासी ग्राम खेडा सराय थाना थाना शीशगढ जनपद बरेली सम्बन्धित वाद सं0-1503/22, मु0अ0सं0-95/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम को उसके मस्कन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 अबरार खां
हे0का0 491 लोकेन्द्र शर्मा


