एमडी न्यूज़ बिजुआ हरेन्द्र प्रताप सिंह

बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के बस्तौली मोड़ के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिजुआ सीएचसी से लखीमपुर रेफर किया गया है।
यह दुर्घटना बस्तौली गांव के पास मोड़ पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर और एक बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में गोला कोतवाली क्षेत्र के मुड़ा निवासी 42 वर्षीय मातादीन यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार पलिया थाना क्षेत्र के किसान मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय अमित कुमार अग्रवाल को गंभीर हालत में बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके साथी 45 वर्षीय विजय कुमार श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल विजय कुमार श्रीवास्तव और एक अन्य व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखीमपुर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलने पर भीरा एसओ राहुल दुबे और पड़रिया चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मृतक मातादीन यादव को समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी का प्रदेश पदाधिकारी बताया जा रहा है। वहीं, दूसरे मृतक अमित अग्रवाल एक विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते थे।
