वरिष्ठ समाज सेविका सुषमा सिंह को किया गया सम्मानित।

सुषमा सिंह ने तुलसी पूजन कर किया दिव्यांगों को सम्मानित।

वाराणसी हरिन्द्रा समर्पित वेलफेयर सोसाइटी गाजीपुर द्वारा अंध पोद्दार विद्यालय दुर्गाकुंड में दिव्यांगों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ बनारस 312 की अध्यक्षा सुषमा सिंह को वरिष्ठ समाज सेविका के रूप में सम्मानित किया गया । सुषमा सिंह ने बताया कि आज क्रिसमस पर्व को हम लोग तुलसी दिवस के रूप में मना रहे हैं यही हमारी सनातन संस्कृति है। इस तुलसी पूजनोत्सव पर अंध पोद्दार विद्यालय में सुषमा सिंह एवं हरिन्द्रा समर्पित वेलफेयर सोसाइटी गाजीपुर
द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया इसके साथ साथ काशी बनारस में सामाजिक धार्मिक और समाज सेवा में कार्य कर रहे इनरव्हील क्लब बनारस की सदस्यो माताओं बहनो व मातृ शक्तियों को सम्मानित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा संदेश दिया। पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन्दना सिंह, सुनीता, सुषमा शुक्ला सरिता सिंह, सविता सिंह,नलिनी पाठक,रीना सिंह, विकास शुक्ला, लक्ष्मी पठक, नमिता सिंह,किरन सिंह, बिना सिंह उमा केजरीवाल, इंदु बाल गुप्ता,राधा सिंह, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *