रिपोर्टर-अवनी महेश्वरी।
सहसवान जनपद बदायूं ,सहसवान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली को निकाल कर मुख्य चौराहा अकराबाद पर पहुंच कर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फुका गया और जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने दीपू दास की निर्मम तरीके से की गई हत्या का जिक्र करते हुए इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने फ्लैग मार्च भी निकला और जमकर नारेबाजी की।हिन्दू संगठन के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।
