मोहम्मद सलमान
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी (एमडी न्यूज चैनल)
बेलहरा/बाराबंकी।नगर पंचायत बेलहरा में नाली सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड संख्या 13 लच्छीपुर में नगर पंचायत कार्यालय से लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर बेलहरा۔महमूदाबाद मुख्य मार्ग से सटे मेन चौराहे पर मुख्य मार्ग से लेकर राजा मकबरा मार्ग तक स्थित नालियों में लंबे समय से पानी की उचित निकासी नहीं हो पा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहले नगर पंचायत द्वारा प्रेशर टैंकर से गंदे पानी की निकासी कराई जाती थी, लेकिन पिछले एक माह से भी अधिक समय से न तो नालियों की सफाई की गई है और न ही टैंकर से पानी निकासी का इंतज़ाम किया गया है। जबकि क्षेत्र में मुख्य नाले का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जा चुका है, फिर भी निकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है।
मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि उन्होंने दो बार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेलहरा तथा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नालियों में जमा गंदा पानी सड़क तक फैल चुका है, जिससे बदबू, गंदगी और कीचड़ के साथ–साथ संक्रामक बीमारियों का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। आसपास रहने वाले बच्चों और बुज़ुर्गों पर इसका विशेष नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर नालियों की नियमित सफाई, उचित निकासी व्यवस्था तथा स्थायी समाधान सुनिश्चित कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विचार करेंगे।
