रिपोर्टर
वीरेश सिंह

शाहजहांपुर। डीएम की अध्यक्षता एवं एसपी राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट बिस्मिल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई-रिक्शा में 06 से अधिक बच्चों के पाए जाने पर रिक्शा को तत्काल सीज किया जाए। हाइवे पर निराश्रित पशु मिलने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि हाइवे से 200 मीटर की दूरी पर शराब की दुकानों का संचालन हो और सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने एआरटीओ को बसों एवं डबल डेकर बसों की फिटनेस की जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी वाहन एवं रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए तथा सत्यापन रिपोर्ट वाहनों पर चस्पा की जाए। उन्होंने नगर निगम एवं निकायों को बस तथा ई-रिक्शा स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने, नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से सड़क सुरक्षा संबंधी लगातार एनाउंसमेंट कराने तथा रात्रि के समय सभी लाइटें जलती रहने के निर्देश दिए। कहा कि मार्गों पर बने गड्ढों को तत्काल भरवाएं। खनन अधिकारी को बिना नंबर प्लेट वाले डंपरों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने और सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही 01 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले यातायात माह में जागरूकता कार्यक्रमों में आपदा मित्र और एनसीसी के छात्रों को शामिल करने तथा जागरूकता संबंधी होर्डिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि नो हेलमेट-नो फ्यूल नियम का कड़ाई से पालन कराएं। प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरों में कम से कम एक सप्ताह का बैकअप सुरक्षित रहे। साथ ही निःशुल्क शौचालय और पेयजल की उपलब्धता रहे। शाहजहाँपुर पुलिस DM Shahjahanpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *