सेवापुरी सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए मकर संक्रांति पर होने वाला खरगूपुर का ऐतिहासिक दंगल सम्पन्न हुआ।
।।दंगल में प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया रोमांचक मुकाबला देखने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आए दर्शकों की भारी भीड़ पूरे आयोजन स्थल पर उमड़ पड़ी, जिससे वातावरण पूरी तरह खेलमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण खेलों और लोक संस्कृति की समृद्ध झलक भी देखने को मिली। घुड़दौड़, भेड़ा लड़ाई एवं मुर्गा लड़ाई जैसे पारंपरिक आयोजनों ने दर्शकों का विशेष आकर्षण केंद्र बने रहे, जिनमें दर्जनों मालिकों एवं प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। पूरे दिन चले इस ऐतिहासिक दंगल ने न केवल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत बनाए रखा।
इस अवसर पर निहाला पहलवान, आयुष पहलवान, ओमप्रकाश पहलवान, विनोद पहलवान , सुरेंद्र पहलावन ने 1कुंतल के गदा को फेर अखाड़े में उतरकर दमदार कसरत और कुश्ती का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
कार्यक्रम को प्रतिवर्ष भव्य रूप से संयोजित करने हेतु राजामाता संस्कार सेवा केंद्र के अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा सन्नी, शशांक शेखर उपाध्याय, प्रितेश त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय आदि लोग प्रमुख रूप से सक्रिय

मुन्ताज अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed