जनपद रामपुर दिनांक 15.01.2026
पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा नवीन पुलिस कार्यालय/जनपद की विभिन्न महत्वपूर्ण शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
जिला रिपोर्टर यूसुफ की रिपोर्ट
आज दिनांक 15.01.2026 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा पुलिस कार्यालय/जनपद की विभिन्न महत्वपूर्ण शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित शाखाओं का गहन परीक्षण किया गया— *(1) पत्र-व्यवहार शाखा, (2) आंकिक शाखा, (3) यू0पी0-112 शाखा, (4) जिला नियंत्रण कक्ष, (5) थाना साइबर क्राइम ।*
निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी बिलासपुर भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखाओं में अभिलेखों के संधारण, रजिस्टरों के रख-रखाव, प्रविष्टियों की शुद्धता, लंबित प्रकरणों की स्थिति, सूचना संप्रेषण की प्रक्रिया, जवाबदेही एवं समयबद्ध निस्तारण की गहन समीक्षा की गई ।
पत्र-व्यवहार शाखा में प्राप्त एवं प्रेषित पत्रों के निस्तारण की समयसीमा, फाइल प्रबंधन तथा अभिलेखों की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया ।
आंकिक शाखा में विभागीय आंकड़ों के संकलन, विश्लेषण एवं रिपोर्टिंग की गुणवत्ता की समीक्षा कर आंकड़ों को अद्यतन एवं त्रुटिरहित रखने के निर्देश दिए गए ।
यू0पी0-112 शाखा में डायल-112 कॉल रिस्पांस टाइम, संसाधनों की उपलब्धता, इवेंट क्लोजर, फीडबैक एवं समन्वय प्रणाली की जांच की गई तथा त्वरित एवं प्रभावी रिस्पांस सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्ति, निगरानी, संचार व्यवस्था, कंट्रोल रूम लॉग एवं आपात स्थितियों में समन्वय की समीक्षा करते हुए सतर्कता एवं तत्परता बनाए रखने पर बल दिया गया ।
थाना साइबर क्राइम में प्राप्त साइबर अपराध संबंधी शिकायतों के निस्तारण, तकनीकी संसाधनों के उपयोग, प्रकरणों की प्रगति एवं जन-जागरूकता प्रयासों की समीक्षा की गई तथा मामलों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा सभी शाखा प्रभारियों एवं कर्मियों को अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता, समन्वय एवं जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के निर्देश दिए गए । साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।

