ब्रेकिंग ब्यूरो चीफ अयोध्या।MD News चैनल
रुदौली कोतवाली के भेलसर चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है, जबकि प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ताजा मामला भेलसर गांव का सामने आया है, जहां प्रतिबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आरा चलाया जा रहा है।जानकारों का आरोप है कि यह अवैध गतिविधि पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से संभव हो रही है, क्योंकि किसी भी प्रकार की रोक-टोक के बिना यह काम जारी है। स्थानीय निवासियों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गतिविधि काफी समय से चल रही है, लेकिन प्रशासन इसे नज़रअंदाज़ कर रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस पर्यावरणीय नुकसान को रोका जा सके और अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

