हरिंद्रा समर्पित वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी द्वारा कम्बल एवं गुड़, लाई,तिल बांटा गया।

वाराणसी आज सूजाबाद पंचायत भवन हाल में मलिन बस्ती की सम्मानित महिलाओं को स्वावलंबन, स्वास्थ्य संस्कार एवं शिक्षा से वंचित रही सभी को प्रेरित किया गया मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कश्यप ने महिलाओं को स्वावलंबन, शिक्षा में आगे बढ़ने हेतू प्रेरित किया जागरूक किया और अपने हाथों कंबल भी वितरित किए जिला परियोजना अधिकारी चंदौली दर्शन निषाद द्वारा चिलबिल, अर्जुन का पौधा लगाकर संस्था की चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता साहनी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए पौधरोपण किया गया कार्यक्रम संचालन संतोष कुमार नागर द्वारा किया गया, नागर जी ने कहा कि हरिंद्रा सोसाइटी अपनी भूमिका गाँव के साथ-साथ कुम्भ में भी सेवा दे रही हैं अध्यक्षता सेवानिवृत्त इंजीनियर अरविंद मझवार ने कहा कि शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन, क्योंकि शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है । इनर व्हील क्लब वाराणसी अध्यक्ष सुषमा सिंह ने भी अपने संस्था की ओर से सबको पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण कार्य करने हेतु जागरूक किया और कहा कि यह कार्य असहायों, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को स्वावलंबन बना रही हैं आज के कार्यक्रम में समाज सेवी राहुल साहनी, ने बहुत उत्सुकता के साथ मेहनत किया दीनदयाल निषाद, मंशा साहनी द्वारा सभी अतिथि, को जलपान एवं स्वागत-सत्कार किया, वरिष्ठ समाज सेवी शिव बालक ने सभी का धन्यवाद किया राजेश साहनी ने बताया,यह कार्य असहायों की है अद्भुत अविस्मरणीय पल है, डॉक्टर महेश निषाद, राजेश निषाद, रजत साहनी, आदित्य साहनी साथ साथ अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे!

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed